Ducati ने भारत में लॉन्च की ये धाकड़ बाइक, कीमत 9.51 लाख रुपये
भारत में 2018 Ducati Monster 821 को लॉन्च कर दिया गया है
Monster 821 में टेस्टाट्रेटा L-ट्विन इंजन दिया गया है जो 9,250 rpm पर 108 bhp का पावर और 7,750 rpm पर 86 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है.
इस बाकइ को पहले BS IV को पहले एमिशन नॉर्म्स वाला ना होने की वजह से बंद कर दिया गया था. अब ये बाइक BS IV एमिशन नॉर्म्स वाली है.
इसमें नया डबल बैरल एक्सहॉस्ट भी दिया गया है.
Monster 821 में पहले की तरह तीन राइडिंग मोड- अर्बन, टूअरिंग और स्पोर्ट दिया गया है.
बाइक में ब्रेक्स की बात करें तो नए Monster 821 के फ्रंट में ट्विन 320 mm डिस्क के साथ ब्रेम्बो मोनोब्लॉक M4.32 कैलिपर
कुछ दूसरे अपडेट्स की बात करें तो Monster 821 में अपडेटेड LED हेडलैम्प और फुल कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है
Related Topics
Trending Pixastory
Electronics & Gadgets Pixastory