Tax Free Bonds To Invest: इन 7 ठिकानों पर पैसा लगा कर खूब कमाते हैं रईस लोग, तगड़े ब्याज के साथ-साथ बचता है टैक्स!
Tax Free Bonds To Invest: अगर आप टैक्स (Income Tax) बचाना चाहते हैं और रिटर्न बढ़ाना चाहते हैं तो 7 लिस्टेड टैक्स फ्री बॉन्ड में निवेश (Investment) कर सकते हैं। इससे ना सिर्फ आपका टैक्स बचेगा, बल्कि आपका रिटर्न (Return on investment) मिले। हाई टैक्स ब्रैकेट में आने वाले लोगों के लिए ये निवेश के बहुत ही बेहतरीन ठिकाने हैं।
Tax Free Bonds To Invest: हर कोई चाहता है कि उसके ऊपर कम से कम टैक्स (Income Tax) लगे और उसे निवेश (Investment) किए गए पैसों पर अधिक से अधिक रिटर्न (Return on investment) मिले। इसके लिए आपको कुछ ऐसी जगहों पर निवेश करने की जरूरत है, जहां अच्छा ब्याज (High interest investment) मिलता है और टैक्स भी ना लगता हो। अगर आप भी ऐसा चाहते हैं तो 7 लिस्टेड टैक्स फ्री बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं और शानदार ब्याज के साथ-साथ टैक्स फ्री इनकम (Tax free income) भी हासिल कर सकते हैं। मोटी कमाई करने वाले लोगों के बीच ये बॉन्ड काफी लोकप्रिय हैं, जो हाई टैक्स ब्रैकेट में आते हैं।
क्यों खरीदें टैक्स फ्री बॉन्ड?
टैक्स फ्री बॉन्ड खरीदने से क्या फायदा होता है, इसे एक उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिए कि आप 20-30 फीसदी के टैक्स ब्रैकेट में आते हैं और आप बैंक डिपॉजिट्स से हर साल करीब 50 हजार रुपये का ब्याज कमा रहे हैं। ऐसे में आपके करीबब 15 हजार रुपये तो टैक्स में ही चले जाते हैं, जिससे आपका रिटर्न घट जाता है। ऐसे में टैक्स फ्री बॉन्ड में निवेश से फायदा होता है, क्योंकि इससे कमाए गए ब्याज पर टैक्स नहीं लगता है।
इन 7 टैक्स फ्री बॉन्ड में कर सकते हैं निवेश
1- HUDCO N2 Series- इस पर 8.2 फीसदी ब्याज मिलता है। इस ब्याज का भुगतान हर साल मार्च के महीने में होता है। यह बॉन्ड मार्च 2027 में एक्सपायर होगा।
2- HUDCO N5 Series- इस पर 7.51 फीसदी ब्याज मिलता है। इस ब्याज का भुगतान हर साल फरवरी के महीने में होता है। यह बॉन्ड फरवरी 2028 में एक्सपायर होगा।
3- IRFC N9 Series- इस पर 8.48 फीसदी ब्याज मिलता है। इस ब्याज का भुगतान हर साल फरवरी के महीने में होता है। यह बॉन्ड फरवरी 2024 में एक्सपायर होगा।
4- IRFC NA series- इस पर 8.65 फीसदी ब्याज मिलता है। इस ब्याज का भुगतान हर साल फरवरी के महीने में होता है। यह बॉन्ड फरवरी 2029 में एक्सपायर होगा।
5- RECN6 Series- इस पर 8.46 फीसदी ब्याज मिलता है। इस ब्याज का भुगतान हर साल सितंबर के महीने में होता है। यह बॉन्ड सितंबर 2028 में एक्सपायर होगा।
6- RECNF Series- इस पर 8.88 फीसदी ब्याज मिलता है। इस ब्याज का भुगतान हर साल मार्च के महीने में होता है। यह बॉन्ड मार्च 2029 में एक्सपायर होगा।
7- NHAI N6 Series- इस पर 8.75 फीसदी ब्याज मिलता है। इस ब्याज का भुगतान हर साल फरवरी के महीने में होता है। यह बॉन्ड फरवरी 2029 में एक्सपायर होगा।
इनमें पैसे लगाना कितना सुरक्षित?
यह बॉन्ड पूरी तरह से सुरक्षित हैं, क्योंकि यह सरकार की तरफ से जारी किए गए होते हैं। ऐसे में आप चाहे तो इसमें पैसे लगाकर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं, क्योंकि ब्याज भी अधिक मिलेगा और टैक्स भी नहीं लगेगा। वैसे टैक्स फ्री बॉन्ड के अलावा भी कई ठिकाने हैं, जहां पैसे लगाकर आप ना सिर्फ तगड़ा ब्याज पा सकते हैं, बल्कि उससे होने वाली कमाई पर आपको कोई टैक्स भी नहीं चुकाना होता है। पीपीएफ और यूलिप जैसे इंस्ट्रूमेंट इसका अच्छा उदाहरण हैं।